Photo Gallery

अंतर सदनीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता
  • Event Date: 25-Apr-2025
  • Updated On: 25-Apr-2025
  • Total Photo(s): 16
  • << Change Album
Description:

व्हाइट हॉल विद्यालय में दिनांक 25 अप्रैल 2024 को अंतर सदनीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, जिसका विषय था — "प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना चाहिए"।

 पक्ष में ईगल एवं लायन सदनों ने विचार प्रस्तुत किए, जबकि विपक्ष में फेलकन और टाइगर सदनों ने अपने तर्क रखे। प्रतिभागियों ने विषय के सामाजिक, पर्यावरणीय एवं व्यवहारिक पक्षों पर गंभीर, तर्कसंगत और प्रभावशाली अभिव्यक्ति दी।

निर्णायक मंडल द्वारा भाषा-शैली, तर्क की गहनता तथा प्रस्तुति की प्रभावशीलता के आधार पर मूल्यांकन किया गया।

परिणाम इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान: टाइगर सदन - प्रिंस

द्वितीय स्थान: लायन सदन दिया पंत

तृतीय स्थान: ईगल सदन महिमा जोशी

विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या महोदया ने प्रतिभागियों के चिंतनशील दृष्टिकोण एवं प्रस्तुति की सराहना करते हुए प्रतियोगिता को विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं वैचारिक विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया। कार्यक्रम का समापन उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।