स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता
स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता
में व्हाइटहॉल के छात्र 'देवाशीष जोशी' ने वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
।
अंतर्विद्यालयी स्वरचित
कविता वाचन प्रतियोगिता ,जिसका आयोजन 'इम्पीरियम
सीनियर सेकेंडरी स्कूल' दौलतपुर गौलापार द्वारा
किया गया था। जिसमें तेईस (23) विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।इस भव्य कार्यक्रम में
व्हाइटहॉल विद्यालय के छात्र 'देवाशीष जोशी' ने वरिष्ठ वर्ग (सीनियर) में उत्तम प्रदर्शन
कर 'द्वितीय स्थान' प्राप्त किया है।कनिष्ठ वर्ग (जूनियर) में महिमा जोशी का प्रदर्शन
सराहनीय रहा।
निर्णायक मंडल की अध्यक्षता डॉ0 • 'श्रीमती गीता मिश्रा' एवं 'श्री गौरव त्रिपाठी'जी के द्वारा की गई।
जिसमें वरिष्ठ वर्ग (सीनियर)में प्रथम स्थान - डी•ए•वी• स्कूल ,द्वितीय स्थान -
व्हाइट हॉल स्कूल, तृतीय स्थान पर - इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागी रहे।
इस गौरवान्वित प्राप्ति
पर,विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य
की कामना की गई है।