Achievements

  • अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता
    Venue: 28 Aug 2024
    Event Date: 28-Aug-2024
    Description:

    शुभ संध्या,


    मुझे
    आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता
    जिसका आयोजन दिनांक  28 अगस्त 2024 को 'सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल' हल्द्वानी द्वारा
    किया गया। जिसमें 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं
    के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में हमारे विद्यालय के छात्र 'रक्षित
    जोशी' ने वरिष्ठ वर्ग (सीनियर) में उत्तम प्रदर्शन से चौथा स्थान प्राप्त कर सांत्वना
    पुरस्कार प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग (जूनियर) में दीया पंत का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
    दोनों ही प्रतिभागी कुछ ही अंकों से अपना स्थान नहीं बना पाए, लेकिन मंच पर जाकर प्रतिभागियों
    का बोलना ही एक महत्त्वपूर्णत था आत्मविश्वास भरा साहसिक कदम था।


    निर्णायक
    मंडल की अध्यक्षता डाॅ• 'श्रीमती प्रभा पंत (एच. ओ. डी. हिंदी विभाग), एम. बी.जी. पी.
    जी . कॉलेज' एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री 'रमेश चंद्र द्विवेदी' जी के द्वारा
    की गई।


    मैं
    धन्यवाद करना चाहूँगी , सम्माननीय विद्यालय प्रबंधक महोदय एवं महोदया सहित हमारी आदरणीय
    प्रधानाचार्या महोदया जी का जो हम सभी शिक्षकों वविद्यार्थियों को समय-समय पर ज्ञानवर्धक
    सम्मेलनों में प्रतिभाग करने का सुअवसर प्रदान करते रहते हैं, जो कि शिक्षा के क्षेत्र
    में चहुंमुखी प्रगति हेतु अत्यधिक आवश्यक है।


     


    सधन्यवाद
    🙏