सुसंध्या,
आज दिनांक 11/ 11/ 2025 को सौजन्य देवभूमि हल्द्वानी के द्वारा इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वरचित कविता का आयोजन किया गया। जिसमें तेरह विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
*कनिष्क वर्ग में दिया पंत कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*वरिष्ठ वर्ग में कार्तिकेय डालाकोटी कक्षा 10 ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
धन्यवाद!